HARIDWAR KHANAN NEWS ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर नायब तहसीलदार रुड़की ओर मंगलोर की दो टीम गठित कर स्वम भी छापेमारी की गई । औचक छापेमारी में एक टेक्टर ट्रॉली को जिसमें मिटटी भरी हुई थी को जलालपुर से, एक ट्रॅक्टर ट्राली ओर एक जे0सी0बी0 को बेडपुर से, ओर एक ट्रॅक्टर ट्राली को कान्हपुर से पकडा गया। HARIDWAR KHANAN NEWS

HARIDWAR KHANAN NEWS जिसे लाकर ट्रैफिक पुलिस लाइन में सुपुर्द कर सीज किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के अनुसार अवैध खनन पर कार्येवाहीँ / छापेमारी निरंतर जारी रहेगी। टीम में नायब तहसीलदार धनीराम सैनी ओर प्रेम सिंह के साथ राजस्व निरीक्षक आदेश कुमार, ओर राजस्व उप निरीक्षक पंकज राजपूत, साथ रहे।

