आज राज्य मंत्री सुनील सैनी ने वेलकम फार्म हाउस मिस्सरपुर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती पर अटल स्मृति सम्मेलन मैं कहां भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी उत्तराखंड राज्य के निर्माता थे वह जो वादा करते उसे पूरा भी करते थे उन्होंने उत्तराखंड की जनता को आस्वस्थ किया था कि जब कभी उनकी सरकार केंद्र में बनेगी वह उत्तराखंड का निर्माण करेंगे उन्होंने उत्तराखंड का निर्माण करने के साथ-साथ उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा एवं आर्थिक पैकेज दिया जबकि उस समय उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार थी, वह राष्ट्र प्रथम की भावनाओं को लेकर कार्य करते थे, सत्ता में रहते हुए भी उन्होंने संसद, विपक्ष और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान किया जिससे लोकतंत्र की जड़े मजबूत हुई, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी लोकतांत्रिक मूल्यों के संवाहक रहे उन्होंने राजनीति में उदार राष्ट्रवाद का भी उदाहरण दिया, उन्होंने सफल गठबंधन की नींव रखी और उसको निभाया,
पोखरण परमाणु परीक्षणों के बाद भारत को वैश्विक मंच पर एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में पहचान मिली, उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और कूटनीति के बीच संतुलन बनाया, सुनील सैनी जी ने कहा कि सपने वह है जो हमें सोने नहीं देते, अटल बिहारी जी ने राष्ट्र और समाज को नई दिशा और दशा दी, अटल जी का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है अटल जी ने जैसे राष्ट्र की कल्पना की थी आज उस दिशा में देश आगे बढ़ रहा है ,भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में है, अटल जी ने उत्तराखंड को बनाया और धर्म रक्षक धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड को सवार रहे हैं और निरंतर विकास की ओर आगे बढ़ा रहे हैं, कार्यक्रम के अवसर पर पूज्य स्वामी यति शिवानंद जी, हरिद्वार सह प्रभारी श्री दीपक धमीजा जी, जिला महामंत्रीश्री संजीव चौधरी जी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अमित चौहान जी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम नेगी जी, चारो मंडल अध्यक्ष श्री विवेक चौहान जी, सुशील पँवार जी, विक्रम चौहान जी, राकेश सैनी जी, जिला उपाध्यक्ष सीमा चौहान जी, जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल जी, अरविन्द कुमार जी,सत्यकुमार जी, नकलीराम सैनी जी, मास्टर धर्मेंद्र चौहान जी, चौधरी नाथीराम जी, नरेश भगत जी, मितलेश शर्मा जी,सरिता अमोली जी, ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान जी, हरेन्द्र प्रधान जी, प्रखर कश्यप जी, चेयरमैन पंकज सैनी जी, सरदार चंचल जी, श्रवन चौहान जी, हुकुम सिंह रावत जी, बलवंत पँवार जी, देवतुल्य कार्यकर्ता बंधु, प्रदेश पदाधिकारीगण जिला पदाधिकारीगण मण्डल पदाधिकारीगण, शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी, बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।
