हरिद्वार। स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत बनाने और जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान करने को लेकर जिला प्रशासन की पहल को सामाजिक संगठनों से सराहना मिल रही है। इसी क्रम में भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन ने हरिद्वार में चल रहे सफाई महाअभियान और जनसुनवाई में समस्याओं के तुरंत निस्तारण को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को सम्मानित किया। यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव इरशाद अली ने कहा कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका सकारात्मक असर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के दौरान सड़क, सफाई, पेयजल, बिजली और राजस्व संबंधी शिकायतों का मौके पर समाधान होने से आमजन को बड़ी राहत मिल रही है, जो प्रशासन की संवेदनशीलता और तत्परता को दर्शाता है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी बालक दास महाराज और राष्ट्रीय सह प्रभारी राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि प्रभावी जनसुनवाई और सफाई महाअभियान ने प्रशासन और जनता के बीच भरोसा बढ़ाया है। इन अभियानों से शहर की व्यवस्था में सुधार आया है और लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सम्मान के लिए यूनियन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने में जनभागीदारी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने नागरिकों से अपने क्षेत्रों में नियमित सफाई अभियान चलाने और स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप देने की अपील की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रीना, राष्ट्रीय सलाहकार यशपाल चौधरी, मोहम्मद अखिल, इरफान अली, फरमान अली, पंकज मलिक, शाहनवाज शाह, जहीर अहमद, फैयाज अली, अमरेश कुमार, एजाज अली, रितिक कुमार, रिजवान अली सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
