*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*
*संयुक्त टीम की छापेमारी से अवैध नशीली दवाइयां बेच रहे नशे के सौदागरों में हडकंप*
*Drugs inspector/ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने पीठ बाजार में मारा छापा*
*मेडिकल स्टोर के अंदर से भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं बरामद*
*आरोपी को भी मौके से धर दबोचा*
ड्रग्स इंस्पेक्टर हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ज्वालापुर के द्वारा पीठ बाजार सुपर हैल्थ मेडिकोज स्टोर में आकस्मिक चैकिंग की गई तो अवैध नशीली प्रतिबंधित दवाइयां मिली मौजूद आरोपी परवेज से पूछताछ की गई तो बताया सर मै मेडिकल स्टोर का मालिक हूं बी-फार्मा मैंने किराए पर जमाल निवासी मोहल्ला मैदानियान कोतवाली ज्वालापुर नाम के व्यक्ति से किराए पर ले रखा है।
अवैध नशीली दवाइयां कैप्सूल कफ सिरप टैबलेट अवैध रूप से दवाई बेचे जाने के संबंध में दी गई शिकायत के आधार पर दिनांक 30/12/2025 को औषधि निरीक्षक हरीश सिंह एवं कोतावाली ज्वालापुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से पीठ बाजार सुपर हैल्थ मेडिकोज ज्वालापुर में छापेमारी की गई।
छापेमारी एवं तलाशी के दौरान संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल स्टोर केअंन्दर से भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाइया कैप्सूल कफ सिरप टैबलेट अवैध रूप से दवाई बरामद की गयी।
बरामदगी के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता आरोपित-*
परवेज पुत्र शराफत निवासी मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।
*बरामदगी का विवरण-*
1-20 गोली (Lorazepam)
2-70 टैबलेट (Clonafit)
3-14 टैबलेट (Spasnova)
4-190 कैप्सूल (Spasmo)
5-10 टैबलेट (Etion)
6-43 टैबलेट(alprazolam)
7-37 टैबलेट(Uttracet)
8-350₹ नगद
9-01 मोबाइल फोन एप्पल
10-31 बोतल (Codectuss TR Cough syrup)
11-13 बोतल kuf-relief Cough syrup
*पुलिस टीम-*
1-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक समीप पाण्डेय
2-कांस्टेबल रवि चौहान
3-कांस्टेबल कृष्णा रावत
*drugs/टीम-*
1-निरीक्षक हरीश सिंह
2-निरीक्षक मेघा
