प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा ने किया ध्वजारोहण
हरिद्वार। प्रेस क्लब में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा ने क्लब प्रांगण में ध्वजारोहण किया और वरिष्ठ पत्रकारों एवं सदस्यों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस दौरान मेहताब आलम, दीपक मिश्रा, राधिका नागरथ, अरुण मिश्रा, विजेंद्र हर्ष ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर देश की आजादी में योगदान देने वाले शहीदों को नमन किया। अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा ने कहा कि अनेकों वीर सपूतों ने अपने प्राणों का बलिदान कर देश को अग्रेंजी हुकुमत से आजाद कराया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को वीर शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। हमारा देश स्वतंत्रता, एकता और समृद्धि का प्रतीक है। पत्रकार समाज को राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए।
उन्होंने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देने वाले युवा पत्रकारों का उत्साह वर्धन भी किया।
वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ला एवं आदेश त्यागी ने कहा कि विभिन्न धर्माे, जातियो, और संस्कृतियों के लोग एक साथ मिलकर भारत को आगे बढ़ा रहे हैं। देश के अमर शहीदों की कुर्बानियांे एवं प्रयासों से ही हम आजादी का जश्न मना रहे हैं। उनके बलिदानों को हमेशा याद रखना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र हर्ष, दीपक नौटियाल, अविक्षित रमन, रामचंद्र कनौजिया, संजय आर्य, शिवा अग्रवाल, बालकृष्ण शास्त्री, काशीराम सैनी, राहुल वर्मा, गुलशन नैय्यर आदि ने भी देश की आजादी में योगदान देने वाले वीरों के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान सुभाष कपिल, अमित गुप्ता, विकास झा, विकास चौहान, शिवकुमार शर्मा, सुनील पाल, राहुल वर्मा, कुमकुम शर्मा, सुदेश आर्य, शिवशंकर जायसवाल, सुनील अरोड़ा, मुदित अग्रवाल, अरुण शमार्, रत्नमणी डोभाल, महेश पारीक, कुमार दुष्यंत, गोपाल सिंह पटुवर, राधिका नागरथ, तनवीर अली, सोमेश खत्री, सचिन सैनी, सुमित यश कल्याण, हरीश, पुलकित शुक्ला, अमरीश, विकास आदि मौजूद रहे।
