*नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से होकर गुज़रेगी ऋषिकेश बाईपास परियोजना, क्षेत्रीय विकास को मिलेगी नई गति: मंत्री सुबोध उनियाल*
ऋषिकेश नगर एवं आसपास के क्षेत्र में बढ़ती यातायात समस्या के स्थायी समाधान के उद्देश्य से ऋषिकेश बाईपास परियोजना के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग–07 (NH-58) पर प्रस्तावित तीनपानी–योगनगरी–खारास्रोत बाईपास मार्ग को लेकर कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने आज देहरादून में संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की।
बैठक के दौरान मंत्री सुबोध उनियाल ने हर्बल पार्क एवं मुनि की रेती क्षेत्र की पर्यावरणीय संवेदनशीलता पर विशेष रूप से गहन विचार-विमर्श किया। उनके निर्देश पर बाईपास मार्ग के डिज़ाइन में आवश्यक संशोधन पर सहमति बनी, ताकि पर्यावरणीय संतुलन एवं स्थानीय जनभावनाओं पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि यह महत्वपूर्ण बाईपास परियोजना जनपद टिहरी के नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से होकर गुज़रेगी। परियोजना के पूर्ण होने से न केवल यातायात व्यवस्था सुगम होगी, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास को भी नई गति मिलेगी।
मंत्री सुबोध उनियाल ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार विकास कार्यों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्थानीय हितों के साथ संतुलन बनाकर आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जनसुविधा, प्रकृति संरक्षण और संतुलित विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
