*जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम का ग्राम पंचायत पौंठी में आयोजन*
आज ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत पौंठी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना तथा ग्रामीण जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। राजस्व, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।

इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा विभिन्न जनसमस्याएँ प्रस्तुत की गईं। इनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष प्रकरणों को नियमानुसार समयबद्ध रूप से निस्तारित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।
उप जिलाधिकारी भगत सिंह फोनिया ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हित में निरंतर कार्य कर रही है तथा ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशासन को जनता के और अधिक निकट लाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

