*उर्मिला सनावर के खिलाफ दर्ज मुकदमों में कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का बड़ा निर्णय*
*अलग-अलग मुकदमों के निस्तारण के लिए S.I.T. गठित, एसपी सिटी अभय कुमार सिंह को मिली जिम्मेदारी*
*गठित S.I.T. में 02 निरीक्षक सहित कुल 07 सदस्यों को किया गया शामिल*
*कोतवाली ज्वालापुर सहित अलग-अलग थानों में उर्मिला सनावर के खिलाफ दर्ज हैं कुल 04 मुकदमें*
श्रीमती उर्मिला सनावर के खिलाफ क्रमशः कोतवाली ज्वालापुर, कोतवाली रानीपुर, थाना बहादराबाद व थाना झबरेड़ा में दर्ज मुकदमों के शीघ्र सफल निस्तारण के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा S.I.T. गठित करने के आदेश जारी करते हुए प्रकरणों की निष्पक्ष जांच के लिए टीम की जिम्मेदारी एसपी सिटी अभय कुमार सिंह को सौंपी गई है।
*गठित टीम का विवरण-*
1- निरीक्षक शांति कुमार गंगवार (प्रभारी कोतवाली रानीपुर)
2- निरीक्षक कुंदन सिंह राणा (प्रभारी कोतवाली ज्वालापुर)
3- उ0नि0 अंकुर शर्मा (प्रभारी थाना बहादराबाद)
4- उ0नि0 रविन्द्र सिंह (थाना झबरेड़ा)
5- अपर उ0नि0 रणजीत सिंह बिष्ट (कार्या0 पुलिस अधिक्षक नगर)
6- कां0 विनय (कार्या0 पुलिस अधिक्षक नगर)
7- कां0 वसीम (सी.आई.यू. हरिद्वार)
