
धर्म शास्त्रों के रचयिता महर्षि वेदव्यास का जन्मदिन आज श्रीगीता विज्ञान आश्रम के तत्वावधान में राजा गार्डन स्थित श्रीहनुमान मंदिर सत्संग भवन में ज्ञानोत्सव पूर्णिमा के रूप में मनाया गया जिसमें सभी भक्तों ने गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ गुरु पूजा कर धर्म दीक्षा ग्रहण की।
एक सप्ताह से चल रहे गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति करते हुए श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परम अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वतीजी महाराज ने कहा कि गंगा, गीता और गायत्री सनातन धर्म की आधार हैं जिनका अनुसरण करने मात्र से व्यक्ति के जीवन में फैला अज्ञानता रूपी अंधकार समाप्त हो जाता है और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करने से ज्ञान का प्रकाश जीवन में प्रवाहित होने लगता है । ज्ञान और विवेक ही व्यक्ति के जीवन को सार्थकता प्रदान करते हैं, जिनकी प्राप्ति सद्गुरु के चरणों से होती है ।
इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतो से आए भक्तों के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु भी उपस्थित थे, जिन्होंने गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति देकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा वेदमाता गायत्री का भोग प्रसाद ग्रहण कर अपना अंत:करण पवित्र किया।