UTTARAKHAND STATE NEWS बी0डी0 पाण्डेय जिला चिकित्सालय से बेस चिकित्सालय तक अति आवश्यकीय सेवा केवल मरीजों के इलाज हेतु निःशुल्क वाहन सेवा को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव एवम् मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 दीपक सैनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। UTTARAKHAND STATE NEWS
UTTARAKHAND STATE NEWS बता दें कि बी0डी0 पाण्डेय जिला चिकित्सालय से बेस चिकित्सालय तक अति आवश्यकीय सेवा केवल मरीजों के इलाज हेतु निःशुल्क वाहन सेवा के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी द्वारा अनटाइड फण्ड से 05 लाख रुपए की धनराशि दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी शुरुआत में 01 वाहन से जनपद में निःशुल्क वाहन सेवा प्रारम्भ की गई है, आगे भी इसमें इजाफा करते हुई 02 –03 निःशुल्क वाहन और चलाए जाएंगे। UTTARAKHAND STATE NEWS
UTTARAKHAND STATE NEWS इमरजेंसी द्वार तक मरीजों की सुविधा हेतु सैड निर्माण करने के निर्देश दिए
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा बी0 डी0 पाण्डेय चिकित्सालय में नवनिर्मित भवन का भी निरीक्षण कर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ0 जे0 बी0 नबियाल से आवश्यक जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय के प्रवेश द्वार से इमरजेंसी द्वार तक मरीजों की सुविधा हेतु सैड निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि उक्त भवन में रैम्प निर्माण, टिकट खिड़की को सुलभ बनाने आदि आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।