
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत गांव धारी डोबा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत शिविर लगाया गया। ग्राम वासियों का मुफ्त एक्स-रे किया। डॉक्टर अमित आनंद ने समस्त ग्राम वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 60 साल से ऊपर के व्यक्ति, शुगर से ग्रसित मरीज, बीपी, तंबाकू का सेवन आदि लोगों के कुल आठ एक्स-रे हुए।
टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत समस्त चिकित्सालयों में जांच व उपचार निःशुल्क है। मरीज को उपचार के दौरान एक हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जाता है। अमित तिवारी, गौरव बोरा, हंसी साह, काजल जनौटी के साथ ही आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।