
देहरादून के सुभाषनगर में ब्रह्माकुमारी दादी प्रकाशमणि की स्मृति में देशव्यापी विशाल रक्तदान अभियान के अंतर्गत आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान कर 600 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। यह रक्तदान शिविर केवल माउंट आबू व देहरादून में ही नही बल्कि देश दुनिया के सभी ब्रह्माकुमारीज केंद्रों पर आयोजित किया गया है। रक्तदान शिविर में एकत्र हुआ रक्त बीमार लोगो के जीवन मे स्वस्थ होने का कारक बनेगा।
देहरादून के सुभाषनगर सेवाकेन्द्र पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर का उद्घाटन बहन सीमा डूंगरकोटी सिविल जज-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,देहरादून , बी के मंजू दीदी सबजोन-संचालिका,देहरादून,हरीश रंसवाल(सदस्य,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,देहरादून तथा बीके सुशील भाई की उपस्थिति में किया गया ।इस अवसर पर बीके आरती दीदी (ऋषिकेश), बीके रमा दीदी (नाहन),बीके तारा दीदी (विकास नगर) सहित सभी ब्रह्माकुमारी बहनें व भाई उपस्थित रहे।सिविल जज बहन सीमा ने ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था समाज सेवा के लिए बहुत ही अच्छे कार्य कर रही है।
इस अवसर पर बीके मंजू दीदी ने ब्रह्माकुमारीज संस्था की रचनात्मक गतिविधियों से अवगत कराया।इस रक्तदान शिविर में सैकडों लोगों भाग लिया,जिसमें बहन अंजना गुप्ता (संयुक्त निदेशिका,महिला कल्याण विभाग) रोहित रंजन ,रेखा गर्ग( पूर्व प्रेजीडेंट ,रोटरीक्लब ऋषिकेश),एम.के राणा सहित अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया ,जिनको संस्था की तरफ से बी के मंजू दीदी व सिविल जज बहन सीमा डूंगरकोटी के द्वारा प्रमाण पत्र देकर उनका होंसला बढाया गया।