
विकास खंड कल्जीखाल में दो दिवसीय जलवायु अनुकूल कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का आयोजन योग्यता स्वायत सहकारिता, श्रद्धा सीएलएफ दिवई एवं लक्ष्य एसआरसी दिवई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे महिला कृषकों को कृषि से हो रहे लाभों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने 60 प्रगतिशील महिला कृषकों को प्रमाण पत्र वितरित किये।
विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण में कृषकों को जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, उससे निपटने के उपाय, जैविक खेती, जैविक खाद व कीटनाशक, भूपरिष्करण और जलवायु आधारित बीज संरक्षण जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गयी। किसानों को वीडियो डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से एकीकृत कृषि मॉड्यूल, आलू बीज उत्पादन, बर्मी कम्पोस्ट और जीवामृत पर भी प्रशिक्षण दिया गया।
वाईपी केएम-आईटी के माध्यम से मशरूम की खेती, पशु बीमा, फसल बीमा, फल बीमा, मल्चिंग के लाभ, सिंचाई के प्रकार और ड्रिप सिंचाई जैसे विषयों पर जानकारी भी दी गयी। वहीं पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष नेगी ने किसानों को पशुओं में होने वाली बीमारियों जैसे खुरपका, लंगड़ी बुखार और पेट के कीड़े के लक्षण व उनके उपचार की जानकारी दी।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी दिनेश नेगी, सहायक प्रबंधक आजीविका धनी लाल उनियाल, एडीओ पंचायत मेघराज सिंह तथा योग्यता सीएलएफ की अध्यक्षा उर्मिला देवी और श्रद्धा सीएलएफ की अध्यक्षा विनीता चंदोला सहित अन्य उपस्थित रहे।