
प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, उ0प्र0/जनपद के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल जी एक दिवसीय भ्रमण हेतु जनपद के तहसील जमुनहा के अन्तर्गत सत्य नारायण उच्च शिक्षा संस्थान, तुलसीपुर पहुंचें। तत्पश्चात् मंत्रीने प्रबुद्ध लोगों के साथ ÓÓएक देश एक चुनावÓÓ विषयक संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
तदोपरान्त मंत्री विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत ग्राम लैबुड़वा पहुंचे। इस दौरान विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात् प्रभारी मंत्री जी ने ग्राम समूह लैबुड़वा के राप्ती नदी के दायें तट पर कटाव निरोधी कार्य की परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
इस दौरान उन्होने कहा कि यह जनपद सम्भावित बाढ़ के दृष्टिकोण से संवेदनशील है, इसलिए जो भी कटान निरोधी कार्य किये जा रहे है, सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उन्हें तत्काल पूरा कराएं, ताकि आमजन को बाढ़ से बचाव हेतु सहुलियत मिल सके। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि नई परियोजनाओं हेतु शासन को पत्र प्रेषित कर कार्यवाही की जाए।
मंत्री ने राप्ती नदी के तट पर जाकर कटान निरोधी कराये जा रहे कार्य के गुणवत्ता की भी जांच की, और वहीं पर उपस्थित सम्बन्धित अभियंता को निर्देश दिया कि जिले में राप्ती नदी के अन्य घाटों पर जो भी कटान निरोधी कार्य कराये जा रहे है, उन्हें गुणवत्तापूर्ण ढंग से युद्धस्तर पर कार्य कराकर वर्षा ऋतु से पहले ही पूरा कराया जाए, ताकि सम्भावित बाढ़ आने पर किसी भी दशा में कटान को रोका जा सके।
उन्होने सम्बन्धित विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया कि जिले में बांधों का निर्माण कार्य/मरम्मत कार्य एंव घाटों पर चल रहे कटान निरोधी कार्यो के निरन्तर मानिटरिंग करके पूरा कराया जाए। इस दौरान मंत्री ने ग्राम वासियों से भी उनका कुशलक्षेम जाना और कहा कि सरकार हर सुख-दु:ख में उनके साथ है, उन्हें किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नही है।