
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष परमजीत सिंह कैंथ ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि वह असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं जिससे मुख्यमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुँच रही है। वह अनर्गल खेल खेल रहे हैं जो भारतीय सभ्यता के विरुद्ध हैं।
मान को अपनी अभद्र भाषा के लिए माफी मांगनी चाहिए। भाजपा नेता कैंथ ने कहा कि मुख्यमंत्री मान असभ्य भाषा का प्रयोग करके क्या साबित करना चाहते हैं? आम आदमी पार्टी ने हमेशा अराजकता और व्यवस्था के खिलाफ बोलकर और दूसरों पर दोष मढ़कर, उनमें कमियाँ निकालकर सत्ता पाने के लिए घटिया हथकंडे अपनाए हैं, आज भी वे उसी रास्ते पर चल रहे हैं, जो भारतीय लोकतंत्र की परंपराओं के विरुद्ध है। इससे समाज में अशांति फैलती है, जिससे कानून-व्यवस्था की समस्याएँ पैदा होती हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब में इस समय जान-माल की हानि और कानून-व्यवस्था की समस्या बेहद गंभीर हो गई है, लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार इसे नियंत्रित करने में नाकाम रही है। दिन-दहाड़े हत्या, लूटपाट, धमकियाँ, जबरन वसूली और मारपीट आम बात हो गई है। भाजपा नेता परमजीत सिंह कैंथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री मान को ऐसी असभ्य भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था, जिससे केंद्र और राज्य के रिश्तों में किसी भी तरह की खटास और पंजाब के रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो।