
देहरादून। शुक्रवार सुबह मसूरी-देहरादून रोड पर चुनाखाला के पास एक तेज रफ्तार थार वाहन पहाड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि महिंद्रा थार रोड पर पलटी हुई है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि थार मसूरी से देहरादून की तरफ जा रही थी, जो चुनाखाला के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराकर रोड पर ही पलट गई। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे, जिनको मामूली चोटें आई हैं। उक्त वाहन को क्रेन की सहायता से सड़क किनारे कर यातायात को सुचारू किया गया।
उन्होंने बताया कि घायल अनिकेत आनंद पुत्र अमित कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी बेवूसाई डाक बंगला बिहार व ऋषभ कुमार पुत्र रंजीत कुमार निवासी चालक नगर बेबुसाई बिहार उम्र 19 मामूली रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ी इलाकों में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें, खासकर बरसात के मौसम में जब सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं।