
अक्षय तृतीया के अवसर पर नगर के एक होटल के सभागार में आयोजित परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में समाज के सदस्यों के आपसी विचार-विमर्श के बाद संगठनात्मक विस्तार किया गया।
सभा की अध्यक्षता कर रहे संगठन के अध्यक्ष पंडित वैभव जोशी ने कार्यकारिणी में विस्तार की घोषणा करते हुए पंडित भुवन जोशी को सर्वसम्मति से महामंत्री और पंडित दीप चन्द्र लोहनी को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।
कार्यक्रम के दौरान वैभव जोशी ने बताया कि संगठन बीते कई वर्षों से भगवान परशुराम का जन्मोत्सव पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ मना रहा है। इस अवसर पर पंडित जे सी दुर्गापाल ने संगठन की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम के आशीर्वाद से महासभा ब्राह्मण समाज के हितों की रक्षा हेतु निरंतर संघर्षशील है और समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ होने वाले अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए संकल्पबद्ध है।
नवनियुक्त महामंत्री पंडित भुवन जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि अब समय आ गया है जब राजनीतिक दलों को यह समझना होगा कि ब्राह्मण समाज केवल वोट बैंक नहीं है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण अब चुप बैठने वाला समाज नहीं रहा और अपने अधिकारों को लेकर पूरी तरह सजग और सक्रिय है। उन्होंने सरकार की उपेक्षात्मक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि लगातार ब्राह्मण समाज को निशाना बनाया जा रहा है, जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यदि समाज एकजुट नहीं हुआ तो स्थितियां और भी भयावह हो सकती हैं। इस अवसर पर लता पांडे, जे सी दुर्गापाल, दयाकृष्ण कांडपाल, दीपू लोहनी, सिद्धार्थ जोशी, वैभव जोशी और भुवन जोशी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।