
मेरठ के रोहटा विकास खंड के गांव जिटौला में स्थित प्राथमिक विद्धयालय के अन्दर शराब के नशे में घुसकर युवक ने जमकर उत्पात मचाया। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक के विरोध करने पर आरोपित ने राजस्थान के बदमाश के नाम से ग्राम प्रधान तथा अध्यापकों को धमकी दी।
नशेड़ी युवक कक्षा में पढ़ रहे बच्चों को भी बाहर निकालकर घर भेजने लगा। आरोपित ने स्कूल में कपड़े निकालकर अर्दनग्न होकर जमकर उत्पात मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंपा। घटना की वीडियो प्रसारित हाे गई। अध्यापिका ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जिटौला गांव में स्थित प्राथमिक विद्धयालय में शनिवार की दोपहर को गांव निवासी शिवकुमार पुत्र रमेश शराब पीकर घुस गया। स्कूल में बैठी कार्यवाहक प्रधानाध्यापक रूचि मित्तल तथा अन्य स्टाफ के सामने उत्पात मचाने लगा। स्कूल में मौजूद लोगों ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो वह कपड़े निकाल कर अर्धनग्न हो गया।
इस दौरान कमरे में पढ़ रहे बच्चों को भी आरोपी युवक ने बाहर निकाल कर खड़ा कर दिया। आरोपी की पेंट में शराब की बोतल भी दिखाई दे रही है। स्टाफ आरोपी युवक की मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो वह राजस्थान के कुख्यात बदमाश पप्पल गुर्जर के नाम से अध्यापकों तथा ग्राम प्रधान को भी धमकी देने लगा।
स्कूल में पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया। स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद युवक को गिरफ्तार कर यिा है।