*महिला हेल्प लाइन रुड़की*
*टूटते परिवारों को जोड़ने के लिए महिला ऐच्छिक ब्यूरो का प्रयास हो सार्थक*
*पुलिस लाइन रोशनाबाद में किया गया महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक का आयोजन*
*परिवारों को जोडे रखने का गुर सिखा रही हरिद्वार पुलिस*
*काउंसलिंग में तीन परिवारों को टूटने से बचाया गया* 
आज दिनांक 30.01.2026 को रिजर्व पुलिस लाईन रोशनाबाद हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देशन में पुलिस उच्चाधिकारीगण की देखरेख में बिखरते परिवारों को जोडने के लिए महिला एच्छिक ब्यूरो की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में महिला हेल्पलाइन रुड़की में प्रचलित जटिल पारिवारिक विवादो व दोनों पक्षों को आमने सामने बैठाकर बैठक में उपस्थित सभी लोगों द्वारा काउंसलिंग की गई व 3 परिवारों को टूटने से बचाया गया एवं 02 प्रकरणों में सोचने समझने के लिए अग्रिम तिथि दी गई। हरिद्वार पुलिस सभी से आग्रह करती है परिवार एक जीने की पाठशाला है जिसमें हमें छोटी-छोटी बातों को दरकिनार कर एक दूसरे के दुख दर्द को समझकर उसका निराकरण निकालना चाहिए ना की उसमें कमियां निकालना चाहिएl परिवार है तो हम एक समाज का अंग हैl
बैठक में मनोवैज्ञानिक प्रोफेसर अरूण कुमार, समाजशास्त्री श्री विनोद शर्मा, अधिवक्ता सुश्री रीमा साहीम, समाज सेविका श्रीमति रंजना शर्मा (प्रधानाचार्य), प्रभारी महिला हेल्पलाइन रुड़की उ0नि0 ममता मखलोगा, म0का0 ममता व म0का0 निर्मला द्वारा प्रतिभाग किया गया।
