*शीतलहर से राहत एवं बचाव के लिए देर रात्रि को गरीब व्यक्तियों के बीच पहुंचे उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन विनय रोहिला*
*गरीब एवं बेसहारा लोगों को कम्बल वितरित किए*
*अंतिम छोर पर निवासरत व्यक्तियों तक पहुंच रही है सरकार – विनय रोहिला*

*हरिद्वार। शीत लहर से गरीब एवं बेसहारा व्यक्तियों को राहत एवं बचाव के लिए रुड़की क्षेत्रांतर्गत बनाए गए रैन बसेरो में की गई व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का मंगलवार देर शाम उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन/राज्य मंत्री विनय रोहिला ने नगर निगम एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा इस अवसर पर गरीब एवं बेसहारा व्यक्तियों एवं श्रद्धालुओं को शीतलहर से बचाव के लिए कम्बल भी वितरित किए।
राज्य मंत्री विनय रोहिल्ला रुड़की शहर में शीतलहर से बचाव को लेकर औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंन नए पुल क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए, इसके बाद रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचकर ठंड से प्रभावित और बेसहारा लोगों को कंबल प्रदान किए। साथ ही उन्होंने अलाव की स्थिति का भी जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि अलाव सही तरीके से जल रहे हैं या नहीं।

उन्होनें कहा कि पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। शीतलहर से आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के क्रम में संबंधित अधिकारी, नगर निगम एवं नगर पालिका क्षेत्रों के नोडल अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जारी की गई एडवाइजरी के तहत प्रत्येक क्षेत्र में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिन्हें रास्तों के अवरुद्ध होने, बर्फबारी की स्थिति, दवाइयों की उपलब्धता, कंबल वितरण, रैन बसेरों में गर्म पानी एवं ठहरने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि शीतलहर के कारण किसी भी व्यक्ति को नुकसान न पहुंचे।
राज्य मंत्री विनय रोहिल्ला ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से जिला प्रशासन और नगर निगम क्षेत्र पूरी तरह सतर्क हैं और जरूरतमंदों तक हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने नगम निगम को निर्देश दिए है कि उच्च अधिकारियों द्वारा समय समय पर रैन बसेरो पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाए।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री विनय रोहिल्ला रुड़की नगर निगम पहुंचने पर रुड़की मेयर अनीता अग्रवाल एवं ललित मोहन अग्रवाल द्वारा बुके भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, जनप्रतिनिधि,नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
