*हरिद्वार पुलिस*
*सेवा के सफर का शानदार समापन, सम्मानित हुए सेवानिवृत्त सदस्य*
*पुलिस कार्यालय में तालियों की गूज के बीच सेवानिवृत हुए सदस्यों को हरिद्वार पुलिस ने दी यादगार विदाई*
*लंबे सेवाकाल के पश्चात 04 सदस्य हुए सेवानिवृत्त*
*पुलिस कार्यालय के सभागार में विदाई कार्यक्रम किया गया आयोजित*
*पुलिस अधीक्षक अपराध सहित अन्य अधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर दिया सम्मान*
आज दिनांक 31/12/25 को अपने लंबे सेवाकाल पूर्ण करने पर सेवानिवृत होने वाले सदस्यों को पुलिस कार्यालय सभागार में जितेंद्र मेहरा पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में फूल माला पहनाकर मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए ससम्मान विदाई दी गई।
*सेवानिवृत्त होने वाले सदस्यों का विवरण-*
*1- अपर उपनिरीक्षक वीरेन्द्र शर्मा का विवरणः-*
श्री वीरेंद्र शर्मा दिनांक 19/05/1984 को पुलिस विभाग में कानि० के पद पर भर्ती हुये, इनके द्वारा वरिष्ठता के आधार पर दिनांक 15/03/1998 को हे0कानि0 के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी।
श्री वीरेंद्र शर्मा मूल रुप से जनपद पौडी गढवाल के निवासी है इनके द्वारा पुलिस विभाग में 41 वर्ष की सेवा की गयी तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारियों द्वारा समय- समय पर पुरस्कृत किया गया।
श्री वीरेन्द्र शर्मा जनपद हरिद्वार के साथ ही बिजनौर, मुरादाबाद, पिथौरागढ़ एवं देहरादून में नियुक्त रहे है।
*2- हे0कानि0(वि0श्रे0) चालक दलवीर सिंह भंडारी*
श्री दलवीर सिंह भंडारी दिनांक 05/10/1984 को पुलिस विभाग में कानि० के पद पर भर्ती हुये, इनके द्वारा वरिष्ठता के आधार पर दिनांक 14/03/2021 को हे0कानि0 के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी।
श्री दलवीर सिंह भण्डारी मूल रुप से जनपद उत्तरकाशी के निवासी है इनके द्वारा पुलिस विभाग में 41 वर्ष की सेवा की गयी तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारियों द्वारा समय- समय पर पुरस्कृत किया गया।
श्री दलवीर सिंह भंडारी जनपद हरिद्वार के साथ ही 39वीं वाहिनी मिर्जापुर एवं 40वीं वाहिनी PAC
में नियुक्त रहे है।
*3- कांस्टेबल सोहन लाल रतूड़ी का विवरणः-*
श्री सोहन लाल रतूड़ी दिनांक 18/12/2008 को आर्मी कोटे से पुलिस विभाग में कानि० के पद पर भर्ती हुये।
श्री सोहन लाल रतूड़ी मूल रुप से जनपद टिहरी गढ़वाल के निवासी है। इनके द्वारा पुलिस विभाग में 17 वर्ष की सेवा की गयी तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारियों द्वारा समय- समय पर पुरस्कृत किया गया।
श्री सोहन लाल रतूड़ी भर्ती तिथि से ही जनपद हरिद्वार में नियुक्त रहे है।
*4- अनुचर सोमदत्त का विवरण*
श्री सोमदत्त दिनांक 06/02/1990 को पुलिस विभाग में अनुचर के पद पर भर्ती हुए। श्री सोमदत्त जनपद हरिद्वार के मूल निवासी हैं। इनके द्वारा पुलिस विभाग में 35 वर्ष की सेवा की गई।
सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारियों द्वारा समय- समय पर पुरस्कृत किया गया।
श्री सोमदत्त भर्ती तिथि से ही जनपद हरिद्वार में नियुक्त रहे है।
