ल*राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में इंद्रमणि बडोनी जी की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम हुए आयोजित*
राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 को उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष त्रिपाठी द्वारा स्व. इंद्रमणि बडोनी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके संघर्षशील जीवन, सामाजिक योगदान एवं राज्य आंदोलन में निभाई गई ऐतिहासिक भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में हिंदी विभाग की डॉ. रजनी रौथाण, योग प्रशिक्षिका भुवनेश्वरी, एवं एनएसएस नोडल अधिकारी श्रीकांत नौटियाल ने स्व. बडोनी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से जुड़े अनेक प्रसंग साझा कर विद्यार्थियों को उनके आदर्शों से अवगत कराया।
प्राचार्य डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से स्व. बडोनी जी के संघर्षों, दृढ़ संकल्प एवं सफलताओं से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बडोनी जी का जीवन सामाजिक चेतना, त्याग और जनसेवा का अनुपम उदाहरण है।
कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रजनी रौथाण द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ. अनीता बिष्ट, डॉ. विशाल दत्ता, पुस्तकालय प्रभारी श्री योगेंद्र सिंह, कार्यालय प्रभारी श्री राकेश सिंह, देवेंद्र सिंह, शिव सिंह सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
