PAUDI GARHWAL SOLDIER शनिवार को विकास खंड कल्जीखाल जी कांसखेत धनपुर धार स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्मारक पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीद मनीष पटवाल की 12वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया और जब तक सूरज चांद रहेगा मनीष तेरा नाम अमर रहेगा। PAUDI GARHWAL SOLDIER
PAUDI GARHWAL SOLDIER मनीष पटवाल अमर रहे नारों के साथ शहादत दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे गत वर्ष की भांति क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू,जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मेजर करण रावत,पूर्व सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा एवं उनकी पूर्व सैनिक जिला कार्यकारणी की टीम द्वारा शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन किए गए और उनकी स्मृति में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्मारक स्थल पर वृक्ष रोपण भी किया। PAUDI GARHWAL SOLDIER
PAUDI GARHWAL SOLDIER इससे पूर्व नागरिक कल्याण मंच पौड़ी अध्यक्ष रघुबीर रावत के नेतृत्व में नागरिक मंच टीम ने भी शहीद मनीष पटवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित कर और वीर चंद्र सिंह गढ़वाली प्रतिमा प्रतिमा पर सभी अतिथियों ने माला पहना गई जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं पूर्व सैनिकों द्वारा शहीद के परिजनों को अंग वस्त्र ओढ़कर सम्मानित किया जिसमें शहीद के ताऊ महेंद्र सिंह पटवाल,धनपाल सिंह पटवाल,प्रकाश मोहन गुसाईं को सम्मानित किया गया। PAUDI GARHWAL SOLDIER
समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने बताया की मनीष पटवाल सीमा सड़क संगठन में बतौर सहायक अभियंता पद था एक मिशन के दौरान 2012 में आज के दिन दो साथियों को बचाते हुए स्वयं शहीद हो गया तबसे उनकी पुण्यतिथि पर हर वर्ष शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिता आयोजन की जाती है। लेकिन आजकल छात्राओं अर्धवार्षिक परीक्षाएं हो रही है। जिस कारण शहीद के माता पिता शहादत दिवस पर शामिल नहीं हो सके उनके छोटे बेटे जूनियर मनीष पटवाल भी परीक्षाएं हो रही है। उनकी जगह शहीद के परिजन मौजूद रहे है।
क्षेत्र के पूर्व सैनिक संगठन एवं युवा संगठन समिति घंडियाल द्वारा शहीद मनीष पटवाल की स्मृति में शहीदी दिवस भव्य रूप से मनाया जाता है। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन समिति की ओर से विमल नेगी,ओपी काला, एम एस कंडवाल,कुलदीप सिंह,राजेंद्र प्रसाद नैथानी,सज्जन सिंह नेगी, संजय रावत,क्षेत्र अधिकारी राकेश रावत,,ग्राम प्रधान थापला राकेश कुमार,ग्राम प्रधान घंडियाल पूजा देवी ग्राम प्रधान गढ़कोट प्रिया रावत,चित्र सिंह रावत,अटल उत्कृष्ट राइका कांसखेत के प्रभारी प्रधानाचार्य राकेश प्रजापति,पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ मोहमद कादिर,सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य संदीप रावत, रावत,युवा संगठन समिति के अजय मोहन नेगी अध्यक्ष युवा संगठन समिति घंडियाल उनकी टीम में,दिवाकर नैथानी,विकास कुमार,नीतू लिंगवाल,सरिता देवी,शुभम गुसाईं,शुभम,सूरज, कान्हा रावत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विजय नैथानी ने किया।