
व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को सीसीआर में कुंभ मेला अधिकारी से मिलकर उन्हें जनहित में कई योजनाओं को शामिल करने और अव्यवस्थाएं दूर करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने सुझाव दिया कि शहर में वाई फाई केबल सहित अन्य तारों के जाल अर्द्धकुंभ से पहले हटाए जाएं। साथ ही हिल बाईपास मार्ग को खोलने, निशुल्क सुलभ शौचालय, पार्किंग, पानी के स्थाई प्याऊ, डिवाइडरों पर हैरिटेज पोल, आवारा पशुओं की रोकथाम, हरकी पैड़ी को भिखारी मुक्त करने का सुझाव दिया।
जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने मनसा देवी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए मंदिरों पर विशेष व्यवस्थाएं, भीड़ नियंत्रण को अतिरिक्त टास्क फोर्स के गठन, निकासी और प्रवेश द्वार बढ़ाने, भूमिगत विद्युत पोलों की मरम्मत का सुझाव दिया। इस अवसर पर प्रीत कमल, मनीष कुमार, युवराज बिष्ट आदि उपस्थित रहे ।