
राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पौड़ी में आज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मंगल सिंह द्वारा “रोड़ सेफ्टी कार्नर” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी और उनके पालन के महत्व को समझाया। कार्यक्रम के दौरान एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इस रोड़ सेफ्टी कार्नर का उद्देश्य विद्यालय के वातावरण में खेल-खेल में बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना है, ताकि वे बचपन से ही सुरक्षित यातायात की आदतें अपना सकें। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा पौड़ी जनपद के अन्य विद्यालयों में भी इसी तरह के रोड सेफ्टी कार्नर स्थापित किए जा रहे हैं। इसका लक्ष्य नई पीढ़ी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक बनाना है, जिससे वे स्वयं भी सुरक्षित रहें और समाज को भी सुरक्षित बनाने में योगदान दें।