
विकासनगर तेलपुरा-अटकफार्म में रविवार को शहीद संदीप थापा की शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पार्पण कर लोगों ने उनकी शहादत को नमन किया। विधायक सहदेव पुंडीर ने शहीद के पिता को शॉल ओढ़ाकर उनके बेटे की शहादत का सलाम किया। विधायक ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा में उत्तराखंड के वीर सपूतों का सबसे बड़ा योगदान है। सेना के प्रत्येक ऑप्रेशन में उत्तराखंड के सपूत शामिल रहते हैं। उन्होंने कहा कि देश के वीर सपूतों और उन सपूतों को जन्म देने वाले माता-पिता को नमन करना प्रत्येक देशवासी का धर्म है।
जिन माता-पिता ने अपने सपूतों को देश की रक्षा के लिए बलिदान किया है, उनकी जरूरतों का ध्यान रखना व उन्हें सम्मान देना प्रत्येक देशवासी को नैतिक दायित्व है। कहा कि सीमाओं पर तैनात जवानों की वजह से देशवासी आराम की जिंदगी जी रहे हैं। हमें खतरों से बचाने के लिए सेना के जवान अपनी जीवन का बलिदान करते हैं। उनके बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता है। इस दौरान शहीद के पिता भगवान थापा, सुखदेव, यशपाल नेगी, कैलास चौहान, मदन मोहन खंतवाल, बह बहादुर थापा, हनुमंत रावत, प्रणव छेत्री आदि मौजूद रहे।