
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज शाम को कोलकाता पहुंचे। वह गुरुवार यानी आज पश्चिम बंगाल के सचिवालय में सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच संसद के आगामी मानसून सत्र के साथ विपक्ष की रणनीतियों पर चर्चा हो सकती है। उमर अब्दुल्ला सीएम के तौर पर पहली बार बंगाल आये हैं। इससे पहले वह 2018 में कोलकाता आये थे। एय़रपोर्ट में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले पर पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि कोलकाता जैसे जगह पर रहकर आपलोग जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी और दुर्गम जगहों के बारे में ज्यादा नहीं समझ सकते हैं। वहां के अपराधियों को जल्द खोज निकालना आसान नहीं है। पहलगाम के अपराधियों को उनके कार्य की सजा जरूर मिलेगी।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ होने वाली बैठक की विषय वस्तु पर बात करने पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, वह फिलहाल कुछ भी कहना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर बातचीत के बाद बताएंगे। हालांकि, वह पर्यटन सम्मेलन में भाग लेने कोलकाता आए हैं। क्योंकि वह यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यहां आए हैं और कहा कि, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के लोग बड़ी संख्या में पर्यटक के रूप में जम्मू-कश्मीर आएं।