
उत्तर प्रदेश के हापुड़ मदरसे से लापता हुए बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर मदरसे के मौलाना के सपुर्द कर दिया। उक्त बच्चों को पुलिस ने दरगाह के समीप से बरामद किया है। यूपी के गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ के मदरसा ताजीम उर रहमान के मौलाना ने कलियर पुलिस को सुचना देकर बताया कि मंगलवार को उनके मदरसे में पढ़ने वाले सात बच्चे बिना बिताए लापता हो गए। जब उन्होंने जानकारी जुटाई तो पता चला है कि उक्त बच्चे फरार होकर उत्तराखंड के पिरान कलियर में पहुंच गए हैं।
इसके बाद मदरसा के मौलाना ने कलियर पुलिस से बच्चों को बरामद करने की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद कलियर पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने एक टीम गठित कर बच्चों की तलाश में लगा दिया। काफी तलाशने के बाद पुलिस ने लापता सभी बच्चों को दरगाह क्षेत्र से बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मदरसे को मौलाना की इसकी सूचना दी। देर रात सभी बरामद बच्चों को मौलना के सपुर्द कर दिया गया। मौलाना ने बच्चों को पाकर पुलिस आभार व्यक्त किया।