सफाई के नाम पर जनता व श्रद्धालुओं के साथ किया जा रहा है धोखा : अनीता शर्मा

गंगा बंदी के दौरान गंगा सफाई में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान मेयर ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि सफाई के नाम पर जनता और श्रद्धालुओं के साथ धोखा किया जा रहा है।

लोगों को भी गंगा में गंदगी नहीं डालनी चाहिए। कई जगह पर जेसीबी द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। कूड़ा नहीं उठाया जा रहा। पूर्व सभासद अशोक शर्मा और ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि सिर्फ पत्थर और रेत उठाई जा रही जबकि कूड़ा छोड़ा जा रहा है।

अगर सामाजिक संस्थाएं सफाई अभियान नहीं चलाए तो गंगा की सफाई नहीं हो सकती। सरकार गंगा सफाई के नाम पर सिर्फ पैसों की बंदरबांट कर रही। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, युवा नेता मनोज सैनी ने कहा कि सरकार गंगा सफाई पर गंभीर नहीं है। बजट को ठिकाने लगाने का कार्य हो रहा है। कांग्रेस सेवादल शहर अध्यक्ष अश्विन कौशिक, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, तहसीन अंसारी ने कहा कि सबसे अधिक भ्रष्टाचार बीजेपी शासन में होता है। सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। पूर्व युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवीश भटीजा और महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान ने कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।

सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने सिंचाई विभाग और गंगा प्रदूषण को अधिक कर्मचारी लगाकर सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान में किसी को भी लापरवाही करने नहीं दिया जाएगा।

धरने में पूर्व सभासद जगत सिंह रावत, सरफराज गौड़, कैश खुराना, बृजमोहन बड़थ्वाल, सुनील कुमार, विकास चंद्रा, हरद्वारी लाल, अजय दास, सुरेंद्र सैनी, रणवीर शर्मा, अमित राजपूत, निखिल सौदाई, कस्तूरी, शाहनवाज़ कुरेशी, राजकुमार ठाकुर, सत्येंद्र वशिष्ठ, आकाश बिरला, सागर बेनीवाल, मोहित, स्वाति शर्मा, आरती डॉन, अंकुर सैनी, देवेश गौतम, जगदीप असवाल, दीपक कोरी, ओमी, मोनू, हरजीत, मनोज जाटव, अमित रस्तोगी, राजीव अग्रवाल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *