Laksar News स्वामी यतीश्वरानंद पूर्व कैबिनेट मंत्री ने किया लक्सर पशु मेले में प्रतिभाग, 75% सब्सिडी की बात कही

laksar news लक्सर मे दो दीवसीय पशु मेला में पूर्व केबिनेट मंत्री ने अपनी टीम के साथ प्रतिभाग किया है पूर्व केबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने कहा की सरकर की ओर से किसानों को हर तरह की सुविधा दी जा रही है उन्होंने यह भी कहा की पशुपलकों को 75% सब्सिडी भी देने का कम सरकार कर रही है|

उन्होंने कहा की उत्तराखंड सरकर के मुखिया पुष्कर सिंह धामी हर तरह से किसान मजदूर व्यापारी नौजवान के लिए काम पर लगे हुऎ हैं उन्होंने कहा अगर दूधसंग के अध्यक्ष को सरकर की ओर से किसी भी समय जरूरत पड़ेगी हम उनका साथ हर वक्त खड़े रहेेंगे उन्होंने कहा जिस तरह से 13 जिलों में पशुपलक के लिए सरकार काम कर रही हैं यह है अपने आप में एक मिसाल है| laksar news

laksar news

laksar news उन्होंने कहा 13 के 13 जिलों में दूध संघ अध्यक्ष प्रामोद चौधरी सबसे ज्यादा दूध पैदा करने में काम करेेंगे हरिद्वार जिला सबसे ज्यादा दूध पैदा करने वाला जिला बन जाएगा वहीं पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा की पुष्कर सिंह धामी ने अनेक योजना ऐसी ही चलाई है जो सभी के लिए काम करने वाली हैं और सभी को इसका फायदा भी मिलेगा वहीं दुग्ध संघ के अध्यक्ष अध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने कहा उत्तराखंड सरकर के दिये हुऎ आदेश पर काम किया जा रहा है| laksar news

laksar news पुष्कर सिंह धामी ने अनेक योजना ऐसी ही चलाई है जो सभी के लिए काम करने वाली हैं

उन्होंने कहा मैं पूरे क्षेत्र में घूम कर हर गांव में मीटिंग कर गांव के लोगों को बताने का काम करूंगा की दूध किस तरह से किस चारेसे बढ़ाया जा सकता है उन्होंने कहा हम हर तरह से किसान मजदूर व्यापारी के साथ काम कर रहे हैं |

यह भी पढ़े : उत्तराखंड रजतगाथा को पर्व के रूप में मनाया जाएगा: मुख्यमंत्री

जिससे उत्तराखंड के जिले हरिद्वार को दूध के संबंध में नंबर एक पर लाया जा सके वहा पर जो भी किसान एव भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे अनमे संजय गुप्ता, रविंद्र पनियाला , सुरेंद्र पनिवाला, निपेंद्र चौधरी , मनीष प्रधान एव जिला पंचायत मेंबर, एसपी सिंह मिल प्रबंधक, चौधरी प्रमोद सिंह दुध संघ अध्यक्ष ,चौधरी सहदीप एडवोकेट, राजेश सैनी, मनोज पंवार, जितेंद्र नागर, सतवीर चौधरी, धीर सिंह प्रधान , संजय प्रधान, यशवीर सैनी प्रधान , विकास खटाना, आदि हजारों पुरुष एव महिला पशुपालक मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *