मेजर अंसारी को बनाया टेनिस किक्रेट बॉल टीम लखनऊ का कप्तान ग्रमीणो ने किया भव्य स्वागत

लक्सर बसेड़ी खादर मेजर अंसारी को टेनिस किक्रेट टीम में लखनऊ का कप्तान बनाए जाने पर ग्रामीणो ने जोरदार स्वागत किया है।

मेजर अंसारी के वालिद शाह टाइम्स संवाददाता इस्लाम ने कहा की जिस तरह से मेरे लड़के को बारीकी से तरास कर उत्तराखंड टेनिस किक्रेट टीम के अधिकारियों ने ईस मुकाम तक पहुंचाने में अपना योगदान किया है उसका भी हम शुक्रिया अदा करते हैं और उम्मीद करते हैं के जिस तरह से टेनिस किक्रेट टिम लखनऊ का कप्तान बनाया गया है।

उसके लिए हमारे लिए बहुत गर्व की बात है वहीं टेनिस किक्रेट टिम बाल लखनऊ का कप्तान बनाए जाने पर मेजर अंसारी ने कहा की यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत ही गर्व की बात है जो आज मुझे टेनिस किक्रेट टीम मैं लखनऊ की कप्तानी सौंपी गई है उसके लिए मैं हर वक्त टीम के साथ खरा उतरने का कम करूंगा और दिलों जान से अपनी टीम को जिताने मैं मेहनत करूंगा वहीं हैदराबाद टीम के प्लेयर वसीम अहमद अंसारी ने कहा की जिस तरह से हैदराबाद टीम ने मेरे ऊपर विश्वास किया है मैं अपनी टीम के लिए कड़ी मेहनत करूंगा और अपनी टीम को जिताने की पुरी कोशिश करूंगा।

मास्टर जी अनिल कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए व हमारे गांव के लिए गर्व की बात है की मेजर अंसारी को लखनऊ टेनिस बॉल क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई और वसीम अहमद को हैदराबाद टीम ने जगह दी है वहा पर जो गांव के मुख्य व्यक्ति मौजूद रहे उनमें फुरकान अहमद अल्ताफ अहमद मेहरबान अली इस्लाम अहमद राहुल सैनी ब्रजमोहन शर्मा इरफान अल्वी अहसान मलिक मुन्तजिर अहमद प्रवींन कुमार सतपाल सिंह डॉक्टर गुलशेर अनिल कुमार सबदर अली गुल्लू ठेकेदार नबाब अली बाबू हसन सहबाज अली अंसारी समीर अहमद अजमेर सिंह शादी लाल वेदपाल नसीम अहमद मांगता हसन शेर अली बाबू हसन आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *