हरिद्वार। भूपतवाला स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर शास्त्री बाग भूपतवाला में आयोजित सम्मान कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए अनंत विभूषित महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री श्याम दास महाराज ने कहा हमें नवगठित सिटी प्रेस क्लब के पदाधिकारीयों का सम्मान करते हुए आनंद का अहसास हो रहा है सिटी प्रेस क्लब आने वाले समय में पत्रकारिता जगत में ईमानदारी की मिशाल कायम करेगा आजकल विश्व प्रसिद्ध पावन नगरी हरिद्वार के मठ मंदिर आश्रमों की संपत्तियों को भू माफिया गर्द लोगों की नजर लग गई है सिटी प्रेस क्लब ऐसे कथित माफिया लोगो का चेहरा बेनकाब करने का कार्य करेगा इस अवसर पर बोलते हुए परम विद्वान परम तपस्वी महामंडलेश्वर श्री महंत परमेश्वर दास जी महाराज ने कहा संत और पत्रकार संपूर्ण समाज का होता है संत महापुरुष धर्म कर्म से मनुष्य को कल्याण की और ले जाते हैं और पत्रकार समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार और गंदगी पर प्रहार कर उसे आम जनमानस की संपत्तियां हड़पने से तथा आम जनमानस का उत्पीड़न करने से रोकता है इस अवसर पर बोलते हुए महंत श्री श्याम दास महाराज ने कहा यह विश्व प्रसिद्ध पावन नगरी संपूर्ण विश्व को ज्ञान का पाठ पढ़कर सनातन का शंखनाद करती है और धर्म-कर्म पूजा पाठ यज्ञ अनुष्ठान आदि के माध्यम से मनुष्य का लोक एवं परलोक सुधारने का कार्य करता है इस अवसर पर बोलते हुए महंत राजकुमार दास महाराज ने कहा संत समाज का सच्चा मार्गदर्शक होता है किंतु मठ मंदिरों पर भूमाफियाओं की कु दृष्टि संत जगत को अचंभित करती है ऐसा अब धार्मिक संपत्तियों के साथ कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कोई भी भू माफिया एक भूमिया दूसरे भूमिया के नाम संपत्तियों की फर्जी रजिस्ट्री कर अगर संपत्ति हड़पने का प्रयास करेगा तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा सरकार को इस और जागरूक होना चाहिए और इस पर कठोर कार्रवाई करते हुए सख्त नियमावली जारी करनी चाहिए की कोई भी भू माफिया किसी की संपत्ति को खुर्द बुरद ना कर पाये इस अवसर पर बोलते हुए श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत गणेश दास जी महाराज ने कहा मै सभी संत महापुरुषों के के श्री चरणों में नमन करते हुए बताना चाहूंगा की हमारे मठ मंदिर आश्रम अखाड़े देश की धरोहर हैं भक्तों द्वारा दिए गये दान से बने हैं इन्हें चालाक भू माफिया मिलकर लूट रहे हैं सरकार को अपनी नींद से जाकर धर्म स्थलों की रक्षा हेतु कठोर नियम बनाने चाहिए एवं धार्मिक संप्रदा
को नष्ट होने से बचना चाहिए इस अवसर पर बोलते हुए सिटी प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष ठाकुर मनोज मनोजानंद ने कहा अगर कोई भी भूमिया किसी मठ मंदिर आश्रम की संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास करेगा तो हमारा संगठन उसकी जमकर विरोध करने के साथ-साथ सारे समाज के सामने उसके खौफनाक चेहरे को उजागर करते हुए आश्रम मठ मंदिर की संपत्तियां को नष्ट होने से बचाने के लिए संत महापुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा रहेगा साथ ही मैं बता देना चाहता हूं की हरिद्वार का संपूर्ण मीडिया जगत बड़ी ही निष्पक्ष तरीके से सभी घटनाओं पर नजर रखते हुए निस्वार्थ भाव से आम जनमानस की समस्याओं को उजागर करता है हमारे सभी सम्मानित पत्रकार संगठन आम जनमानस की सेवा में सदैव खड़े रहते हैं मै सभी सम्मानित पत्रकार संगठन के पदाधिकारीयों सदस्यों तथा सभी आम पत्रकारों का सम्मान करते हुए उन्हें नमन करता हूं हमारा किसी से कोई बैर भाव नहीं है हम सभी के साथ खड़े हैं और अन्य संगठनों से भी अनुरोध करते हैं कि वह एक परिवार की तरह जब भी कोई पत्रकार उत्पीड़न हो या पत्रकार समस्या हो या आम जन जन मानस की समस्या हो निष्पक्ष रूप से एक दूसरे की सहायता करें एक दूसरे के साथ खड़े रहे क्योंकि पत्रकार समाज का दर्पण है हमारे में द्वेष भाव नहीं होना चाहिए अगर हम एक दूसरे के प्रति द्वेष भाव रखेंगे और जलन भाव रखते हुए एक दूसरे पर कीचड़ उछालेंगे तो यह बुद्धिजीवी होने का परिचय नहीं जब परिवार बढे है सदस्य बढे हैं तो हमारे आश्रय स्थल अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन हमारी कलाम का प्रवाह सदा एक दिशा में ही प्रवाहित होता रहा है और मैं अपने सभी सम्मानित हरिद्वार के पत्रकारसंगठनों का सम्मान करते हुए उनसे भी प्रार्थना करता हूं कि द्वेष भाव पत्रकारिता जगत में शोभनीय नहीं इसलिये आओ हम सब मिलकर एक भाई तथा भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण करने में सहयोग करें सभी पत्रकार साथियों सिटी प्रेस क्लब के सम्मानित सदस्यों तथा अन्य सभी संगठनों के सदस्यों को मैं नमन करता हु इस अवसर पर भारत सेवा संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक श्री सुरेंद्रनागर द्वारा गरीब बच्चों को शिक्षित करने के चलाए गए अभियान की सभी ने प्रशंसा की तथा शिक्षा का दान महादान होना बतायाइस अवसर पर सभी संत महापुरुषों ने सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष ठाकुर मनोज मनोजानंद उपाध्यक्ष इंद्र कुमार शर्मा महामंत्री कमल अग्रवाल कोषाध्यक्ष ममता चौहान सचिव सागर अजय परवीन कश्यप प्रमोद कुमार मुख्य सचिव मोनिका सिंह संस्थापक सदस्य राजू भाई सदस्य अमर कृष्णा भारत सेवा संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष सोमेंद्र नागर सहित भारी संख्या में सदस्य तथा पदाधिकारी उपस्थित थे सभी का संत महापुरुषों द्वारा सम्मान करते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता करने का संदेश दिया
