*संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के दिए निर्देश*
25 जनवरी को *राष्ट्रीय मतदाता दिवस* के दृष्टिगत जनपद के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अलग-अलग विषयों को लेकर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में विजेताओं की सूची आगामी 15 जनवरी तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि *राष्ट्रीय मतदाता दिवस* के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के तहत संबंधित अधिकारियों को आगामी 15 जनवरी तक चिन्हित विजेताओं का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि *वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, न्यू ईयर, यूथ वोटर गोल्स, क्लीन इलेक्शन, ग्रीन इलेक्शन व सुगम मतदान, सबका मतदान* विषय को लेकर विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिनमें मुख्यतः स्लोगन, चित्रकला व निबंध को लेकर स्कूल, कॉलेज व विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इसके साथ ही जन सामान्य के लिए सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को 25 जनवरी को बताया कि *राष्ट्रीय मतदाता दिवस* के अवसर पर जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।
