युवा महोत्सव-2024 के अन्तर्गत Science Mela कार्यक्रम का हुआ आयोजन

युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार एवं शिक्षा विभाग, हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में मैथोडिस्ट गल्र्स इण्टर काॅलेज, रूड़की जनपद-हरिद्वार में युवा महोत्सव-2024 के अन्तर्गत science mela कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मा0 विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विकासखण्डों से उच्च शिक्षा से 18 एवं माध्यमिक शिक्षा से 12 चयनित युवा वैज्ञानिकों द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पर्यावरण विषयों पर अपने माॅडल एवं क्राफ्ट वर्क प्रदर्शित किये गये। युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग नाॅलेज पार्टनर के रूप में सहयोगी रहा।

उच्च शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले माॅडल हेतु प्रतिभागियों को क्रमशः 10000, 5000 व 2500 की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की गयी। श्रेणी – उच्च शिक्षा श्रेणी – माध्यमिक शिक्षा
स्थान संस्था स्थान संस्था प्रथम मेथोडिस्ट गल्र्स पी0जी0 काॅलेज, रूड़की प्रथम राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज, ज्वालापुर द्वितीय केयर काॅलेज आॅफ नर्सिंग, हरिद्वार द्वितीय मारवाड़ कन्या इण्टर काॅलेज, रूड़की तृतीय मेथोडिस्ट गल्र्स पी0जी0 काॅलेज, रूड़की तृतीय राजकीय इण्टर काॅलेज, रूड़की।

इस अवसर पर प्रोफेसर आई0आई0टी0 रूड़की श्री राजेश चन्द्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के0के0 गुप्ता, मैथोडिस्ट गल्र्स इण्टर काॅलेज की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनी सिंह, जिला विज्ञान समन्वयक श्री रविन्द्र चैहान, ब्लाॅक विज्ञान समन्वयक श्री सुरेश चन्द्र, जिला युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 अधिकारी श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला व्यायाम प्रशिक्षक श्री मुकेश कुमार भट्ट तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 अधिकारी बहादराबाद श्रीमती पूनम मिश्रा आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन डाॅ0 संतोष चमोला द्वारा किया गया।

निर्णायक मण्डल में श्रीमती प्रेरणा बहुगुणा, श्री प्रशान्त बडोला, श्री नीरज वर्मा, श्री प्रमोद कपरूवाण, श्री अनिल धीमान, श्री विवेक कौशल आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान विज्ञान के विद्यार्थी, शिक्षक एवं अन्य प्रशंसक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *