“बिना पूर्व सूचना विद्यालय पहुंचे जिलाधिकारी, बच्चों के साथ कक्षा में किया संवाद”*
*“पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पौंठी में जिलाधिकारी प्रतीक जैन का संवेदनशील व प्रेरणादायक संवाद”*
पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पौंठी के विद्यार्थियों में उस समय उत्साहपूर्ण वातावरण देखने को मिला जब जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन बिना पूर्व सूचना विद्यालय पहुंचे। विद्यालय पहुंचने पर जिलाधिकारी सीधे कक्षा में पहुंचे और विद्यार्थियों के बीच बैठकर उनसे संवाद किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों को रचनात्मक एवं सरल विधियों से गणित, अंग्रेजी तथा अन्य विषयों को पढ़ाया गया। दैनिक जीवन से जुड़े उदाहरणों के माध्यम से उन्होंने गणितीय अवधारणाओं को सहज रूप में समझाया, जिससे विद्यार्थियों में विषय के प्रति रुचि और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। कक्षा में बच्चों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए प्रश्न पूछे तथा सीखने की प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जिलाधिकारी ने बच्चों से कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा उत्तीर्ण करना नहीं, बल्कि सोचने-समझने की क्षमता विकसित करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन, अनुशासन एवं सकारात्मक सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था, शिक्षकों की भूमिका एवं पीएम श्री विद्यालय योजना के तहत संचालित गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मॉडल के रूप में विकसित करना है।
जिलाधिकारी के इस सहज, प्रेरक एवं विद्यार्थियों से जुड़े दृष्टिकोण की सभी ने सराहना की इस प्रकार के संवाद बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हैं और शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करते हैं।
जिलाधिकारी ने अंत में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षकों से नवाचार आधारित शिक्षण पद्धतियों को निरंतर अपनाने का आह्वान किया।
