*तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ, स्वच्छ,सुंदर जनपद बनाने के लिए दो माह से निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान*
*जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में सफाई अभियान ने आज दो माह पूर्ण कर लिए है*
*जनपद को साफ स्वच्छ,सुंदर जनपद बनाने के लिए 31 जनवरी तक चलाया जायेगा महा स्वच्छता अभियान*
*जिलाधिकारी ने महा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को विभागवार रोस्टर किया जारी*
*मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ, सुंदर ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य*
*मुख्यमंत्री का यह है सपना,* *साफ स्वच्छ हो हरिद्वार अपना*
*हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ स्वच्छ, सुंदर जनपद बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में सफाई अभियान ने आज दो माह का समय पूर्ण कर लिया है,सफाई अभियान शहर से लेकर गांव कस्बों तक किया जा रहा है,जिसका असर अब धरातल पर दिखने लगा है।
जनपद को साफ स्वच्छ बनाने की दिशा में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित निरंतर प्रयासरत है, सफाई अभियान में ओर तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों का विभागवार रोस्टर तैयार करते हुए 31 जनवरी तक जनपद में महा स्वच्छता अभियान पखवाड़ा चलाया जा रहा है।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि स्वच्छता अभियान में जो जिम्मेदारी एवं दायित्व जिस अधिकारी को सौंपी गई है वह अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता के साथ करेंगे,जिससे कि तीर्थनगरी को साफ स्वच्छ,सुंदर जनपद बनाया जा सके।

*आज जनपद में चलाया गया महा स्वच्छता अभियान का विवरण*
वन विभाग एसडीओ पूनम कैथोला ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज वन विभाग के अंतर्गत संचालित सभी वन चौकियों एवं उसके आस पास वन सड़क मार्गों क्षेत्रांतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया,जिसमें रुड़की,चिड़ियापुर ,हरिद्वार, लक्सर रसियाबड़,श्यामपुर आदि क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
*बीएचईएल द्वारा भी चलाया जा रहा है निरंतर सफाई अभियान*
बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया कि बीएचईएल ( BHEL) टाउनशिप प्रशासन विभाग की टीम द्वारा सेक्टर 1 स्थित टाइप 4 क्वार्टरों एवं आकांक्षा स्कूल के समीप सड़क किनारे झाड़ी कटान, हार्टिकल्चर वेस्ट तथा कूड़ा एकत्रित कर साफ सफाई की गई।

*एनएचएआई द्वारा भी कराया जा रहा है सफाई अभियान*
एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर अतुल शर्मा ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग दुधाधारी फ्लाईओवर एवं ऋषिकुल तिराहा क्षेत्रांतर्गत सफाई कार्य किया गया
*ग्राम पंचायत सराय बहादराबाद में भी चलाया गया सफाई अभियान*
पंचायत सेकेट्री बहादराबाद ने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत सराय विकास खंड बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत सड़क किनारे पड़े कूड़े एवं तालाब के आसपास डंप किए गए कूड़े को हटाया गया था पौधारोपण किया गया।
*खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा अपने अपने क्षेत्रों में सफाई अभियान*

खण्ड विकास अधिकारी खानपुर ने अवगत कराया कि खानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत चंद्रपुरी बांगर ,माड़ाबेला,शेरपुर बेला महाजीटिप एवं तुगलपुर क्षेत्रांतर्गत सफाई अभियान चलाया गया तथा 08 कुंटल कूड़ा कचरा एकत्रित किया गया।
खण्ड विकास अधिकारी रूड़की ने अवगत कराया कि रुड़की क्षेत्रांतर्गत ब्रह्मपुर,शंकरपुरी मुलदसपुर माजरा में साफ़ सफाई का कार्य किया गया।
*जिला प्रशासन की स्वच्छता अभियान के लिए अपील*
*गांव- गांव, घर- घर यह संदेश पहुंचाना है।*
*जनपद को साफ स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान में सभी ने आना है।*

