*जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर जनपद बनाने के लिए सफाई अभियान ने पकड़ी गति*
*तीर्थ नगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए एक माह आठ दिन से निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान*
*स्वच्छ सुंदर एवं क्लीन हरिद्वार बनाने के लिए सफाई अभियान का धरातल पर दिखने लगा है असर*
*शहर से लेकर गांव कस्बों तक एवं सड़क मार्गों में भी निरंतर की जा रही है सफाई*
*जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं सफाई अभियान की कर रहे है मॉनिटरिंग*
*मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ,सुंदर ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य* 
*हरिद्वार । तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर, क्लीन जनपद बनाने के लिए सफाई अभियान का सफलता पूर्वक एक माह आठ दिन से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसका असर धरातल पर दिखने लगा है, सफाई अभियान नगरीय क्षेत्र से लेकर गांव कस्बों एवं सड़क मार्गों तक सफाई अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है। जनपद हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित प्रयासरत है एवं चल रहे सफाई अभियान का स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है।
*जिला पंचायत द्वारा भी चलाया सफाई अभियान*
*अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने अवगत कराया है कि जिला पंचायत द्वारा आज पृथिवी राज चौहान चौक बहादराबाद क्षेत्रा अंतर्गत साफ सफाई कराई गई एवं 1.8 कुंतल पॉलिथीन एकत्र किया गया।
*बीएचईएल द्वारा भी चलाया जा रहा है सफाई अभियान*
प्रशासक बीएचईएल संजय पंवार द्वारा अवगत कराया गया है कि बैरियर नंबर 5 धीरवाली के पास से सीएफएफपी चौराहा बीएचईएल तक जाने वाली सड़क पर सफाई अभियान चलाया गया है।
*लोनिवि द्वारा भी चलाया गया सफाई अभियान*
अधीशासी अभियंता लोनिवि ने अवगत कराया गया है कि सफाई अभियान के दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण को भी हटाया गया। मीनापुर क्षेत्रा अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया है। आर्यनगर चौक, बुढहेरी अलाउपुर सुभाष नगर क्षेत्र में साफ सफाई की गयी। जटवाड़ा पुल के पास सफाई अभियान के दौरान किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। तथा अनाउंसमेंट के द्वारा सभी को सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।
*औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग विभाग द्वारा भी चलाया गया सफाई अभियान।*
महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार ने अवगत कराया है कि सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र में फायर ब्रिगेड के वहां से सड़क की धुलाई की गई इंडस्ट्रियल एरिया एवं रायपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में रोड क्लीन मशीन द्वारा सफाई की गई
*खंड विकास अधिकारियों द्वारा भी अपने अपने क्षेत्रों में चलाया जा रही है सफाई अभियान।*
खंड विकास अधिकारी नरसान ने अवगत कराया है विकास खण्ड नरसान के जेपी कुरडी क्षेत्रतर्गत चलाया गया सफाई अभियान चलाया गया।
खंड विकास अधिकारी रुड़की ने अवगत कराया गया है रुड़की में भी चलाया गया सफाई अभियान।
खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद ने अवगत कराया है कि श्यामपुर काँगरी क्षेत्रतर्गत चलाया गया सफाई अभियान।
