*जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित निरंतर है प्रयासरत*
*स्वच्छ,सुंदर एवं क्लीन जनपद बनाने के लिए सिडकुल सहित अन्य कंपनियों का भी लिया जा रहा है सहयोग*
*जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वच्छता अभियान में तेजी लाने के लिए सिडकुल द्वारा संचालित रोड स्वीप वाहन का भी लिया जायेगा सहयोग*
*सिडकुल एवं अन्य कंपनियों द्वारा किए जा रहे सफाई कार्यों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण*
*जिलाधिकारी द्वारा सिडकुल अधिकारियों के साथ किर्बी चौक से पिटकुल मार्ग का,राजा बिस्कुट फैक्ट्री क्षेत्रांतर्गत, महेंद्रा फैक्ट्री एवं कांवड़ पटरी मार्ग पर चल रहे सफाई कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण*
*हरिद्वार । जिलाधिकारी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर जनपद बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है,जिसमें सिडकुल सहित अन्य कंपनियों का भी सहयोग लिया जा रहा है,जिलाधिकारी द्वारा सिडकुल एवं अन्य कंपनियों के अधिकारियों के साथ आज देर शाम स्थलीय निरीक्षण किया,जिसमें उन्होंने किर्बी चौक से पिटकुल कार्यालय मार्ग ,राजा बिस्कुट क्षेत्रांतर्गत, महेंद्रा फैक्ट्री एवं कांवड़ पटरी मार्ग (सिंह द्वार से ज्वालापुर की ओर) पर चल रहे सफाई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
उन्होंने सिडकुल के आरएम कमल किशोर कफल्टिया एवं अन्य कंपनियों के अधिकारियों से इस अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करने को कहा गया,उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जो भी सफाई कार्य किया जा रहा है इसको ठीक तरह से सफाई कार्य कराया जाए तथा अन्य लोगों को भी इस सफाई अभियान में शामिल करने के लिए प्रेरित करे,जिससे कि जनपद सुंदर एवं स्वच्छ जनपद बन सके।
सिडकुल आरएम कमल किशोर कफल्टिया ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि सिडकुल क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है तथा इस सफाई अभियान में रोड स्वीप वाहन को भी शामिल किया जा रहा है,जिससे तेजी से सफाई का कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि इस सफाई अभियान में अन्य कंपनियों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
अकम्स कंपनी के जीएम केडी शर्मा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि उनके द्वारा कांवड़ पटरी मार्ग की 1.5 किलोमीटर रोड की झाड़ी कटान एवं रोड की साफ सफाई के साथ ही सड़क किनारे क्षेत्र का भी समलतीकरण का कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही नील मेटल कंपनी द्वारा 300 मीटर कांवड़ पटरी मार्ग का झाड़ी कटान एवं सफाई का कार्य किया जा रहा है।
महेंद्रा कंपनी के एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी अजय वर्मा ने कहा कि उनके द्वारा भी इस सफाई अभियान में पूर्ण सहयोग दिया जाएगा तथा क्षेत्र की साफ सफाई कराई जाएगी।
हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के एचआर पंकज शर्मा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि उनके द्वारा हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड फैक्ट्री से राजा बिस्कुट फैक्ट्री तक सफाई कार्य में पूर्ण सहयोग दिया जा रहा तथा निरंतर सफाई कराई जा रही है।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी एचपी नौटियाल,सहायक वास्तुविद अभिनव रावत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
