*थाना सिडकुल*
*ऑपरेशन कालनेमी बना बहरूपियों का काल*
*माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा धर्मों के बहरूपियों के विरुध्द चलाया जा रहा अभियान*
*थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क के आस पास के बाबाओं का भेष धर कर रहे थे,जादु टोना*
*हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर 10 बहरूपियों को दबोचा*
उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमी”अभियान के अंतर्गत SSP हरिद्वार द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए बहरूपिया को बेनक़ाब करने का कार्य लगातार जारी।
थाना सिडकुल पुलिस द्वारा दिनांक 31.01.2026 को थाना क्षेत्र अंतर्गत गश्त/चैकिंग के दौरान 10 बहुरूपी बाबाओं को अंतर्गत धारा 172 BNSS में हिरासत में लिया गया।
ये सभी आरोपी बाबाओं का भेष धारण कर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना व धोखाधड़ी की कला दिखाकर श्रद्धालुओं को भ्रमित कर रहे थे, जिससे भीड़-भाड़ एवं संभावित कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।
पुलिस ने मौके पर तत्परता दिखाते हुए इन्हें धारा 172(2) BNSS के तहत हिरासत में लिया।
*नाम पता आरोपित*
1.कृष्ण कुमार पुत्र सीताराम निवासी ग्राम रामपुर मनिहारान सहारनपुर।
2.गुलशेर पुत्र नूर नबी निवासी बकरा मार्केट ज्वालापुर।
3.दिलाराम पुत्र धनीराम निवासी ग्राम होशियाबाद थाना अफजलगढ़ बिजनौर।
4.सोनू लाल पुत्र बच्ची लाल निवासी सराय फाटक ज्वालापुर हरिद्वार।
5.चरण सिंह पुत्र चंद्रपाल निवासी चिडिया घुरैनी जिला चंदौसी उत्तर प्रदेश।
6.दुष्यंत पुत्र दिनेश कुमार निवासी धामपुर बिजनौर।
7.नरेंद्र पुत्र फद्दू सिंह निवासी नूरपुर बिजनौर।
8.कमल पुत्र सुशील सिंह निवासी ग्राम पावटी थाना चरथावल मुजफ्फरनगर।
9.जैकी कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी कुशालपुर जिला बिजनौर।
10.राजीव कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी स्योहारा जिला बिजनौर।
*पुलिस टीम*
1-कांस्टेबल रोहित थाना
2- कांस्टेबल जितेंद्र
3-कांस्टेबल प्रदीप
4-कांस्टेबल अनिल कंडारी
