वीर बाल बलिदान दिवस के पर्व पर भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने श्रद्धा पूर्वक गुरुद्वारा साहिब में टेका माथा
देहरादून। वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने रेस कोर्स, देहरादून स्थित गुरुद्वारे में पहुंचकर माथा टेकते हुए सिख इतिहास के वीर बालकों और बहादुरों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबज़ादों के अतुलनीय बलिदान को भी स्मरण किया ।
इस अवसर पर गुरुद्वारे में शांतिपूर्ण वातावरण के बीच धार्मिक मर्यादाओं का पालन करते हुए अरदास की गई। भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने गुरुद्वारे में माथा टेककर देश, समाज और मानवता की मंगलकामना की। वीर बाल दिवस के मौके पर साहिबज़ादों के शौर्य, साहस और धर्म के प्रति अडिग आस्था को स्मरण किया गया।
वीर बाल दिवस सिख इतिहास के उन अमर अध्यायों की याद दिलाता है, जब गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबज़ादों ने अत्याचार के सामने झुकने के बजाय धर्म और सत्य की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके इस त्याग को स्मरण करना राष्ट्र की एकता और सांस्कृतिक विरासत के सम्मान का प्रतीक माना जाता है।
गुरुद्वारे में मौजूद श्रद्धालुओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी साहिबज़ादों के बलिदान को नमन किया और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। पूरे वातावरण में श्रद्धा और सम्मान का भाव बना रहा।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्य, स्थानीय श्रद्धालु और भाजपा महानगर के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने वीर बालकों और सिख योद्धाओं की शहादत को याद करते हुए देश की शांति, सद्भाव और एकता के लिए प्रार्थना की।
