*हरिद्वार पुलिस*
*वर्ष समाप्ति 2025 / नूतन वर्ष 2026 के अवसर पर हरिद्वार पुलिस ने हरिद्वार किया शहर क्षेत्र का यातायात एवं पार्किंग प्लान जारी*
*30 तारीख दिसंबर की रात 1200 बजे से प्रभावी हो जाएगा यातायात प्लान*
*हरिद्वार पुलिस की आमजन से अपील यातायात व्यवस्था बनाए जाने में सभी करे सहयोग*
*यातायात व्यवस्था का पालन नहीं करने पर हरिद्वार पुलिस द्वारा की जाएगी कार्रवाई*
सामान्य यातायात व्यवस्थाएँ
• यातायात का दबाव बढ़ने पर भारी वाहनों को बॉर्डर पर ही रोका जाएगा।
• चीला मार्ग को ऋषिकेश से केवल एक्ज़िट मार्ग के रूप में प्रयोग किया जाएगा।
• चण्डी चौक पर दबाव बढ़ने पर 4.2 डायवर्जन से वन-वे व्यवस्था लागू होगी।
• सामान्य यातायात को गुरुकुल कांगड़ी सर्विस लेन → सिंहद्वार → शंकराचार्य चौक की ओर भेजा जाएगा।
• टोल प्लाजा पर एक्ज़िट दबाव बढ़ने पर नहर पटरी का प्रयोग किया जाएगा।
• यातायात अधिक होने पर देहरादून/ऋषिकेश जाने वाली प्राइवेट बसों को मोहण्ड मार्ग से भेजा जाएगा।
1⃣ दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-पंजाब से हरिद्वार आने वाले वाहन रूट:
दिल्ली → मेरठ → मुजफ्फरनगर → नारसन → मंगलौर → कोर कॉलेज → ख्याति ढाबा → गुरुकुल कांगड़ी → शंकराचार्य चौक → हरिद्वार
पार्किंग:
• अलकनन्दा
• दीनदयाल
• पंतद्वीप
• चमकादड़ टापू
अत्यधिक दबाव की स्थिति में वैकल्पिक रूट:
नारसन → मंगलौर → नगलाइमरती → लक्सर → फेरूपुर → जगजीतपुर → एसएम तिराहा → शनि चौक → मातृसदन पुलिया
पार्किंग: बैरागी कैम्प
2⃣ दिल्ली/पंजाब/हरियाणा से अधिक दबाव पर डायवर्जन
• सहारनपुर → मण्डावर → भगवानपुर → अब्दुल कलाम चौक → नगलाइमरती → लक्सर → सुल्तानपुर → फेरूपुर → जगजीतपुर → एसएम तिराहा → शनि चौक → मातृसदन पुलिया
• पार्किंग: बैरागी कैम्प
दिल्ली-मेरठ से नजीबाबाद जाने वाले वाहन:
नारसन → मंगलौर → नगलाइमरती → लक्सर → बालावाली → बिजनौर → नजीबाबाद
3⃣ मुरादाबाद / नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले वाहन
(छोटे वाहन) नजीबाबाद → चिड़ियापुर → श्यामपुर → चण्डी चौकी → चण्डी चौक
• पार्किंग: दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू
(बड़े वाहन) नजीबाबाद → चिड़ियापुर → श्यामपुर → 4.2 डायवर्जन
• पार्किंग: गौरीशंकर, नीलधारा
4⃣ देहरादून / ऋषिकेश से हरिद्वार आने वाले वाहन
• देहरादून / ऋषिकेश → नेपालीफार्म → रायवाला → हरिद्वार
• पार्किंग: लालजीवाला, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू
5⃣ देहरादून/ऋषिकेश से दिल्ली-मेरठ जाने वाले वाहन
• नेपालीफार्म → रायवाला → चण्डी चौक → NH-344
6⃣ देहरादून/ऋषिकेश से नजीबाबाद जाने वाले वाहन
• नेपालीफार्म → रायवाला → चण्डी चौक → चण्डी चौकी → श्यामपुर → नजीबाबाद
7⃣ दिल्ली-पंजाब-हरियाणा से आने वाली प्राइवेट बसें
• नारसन → मंगलौर → नगलाइमरती → लक्सर → सुल्तानपुर → फेरूपुर → जगजीतपुर → एसएम तिराहा → शनि चौक → मातृसदन पुलिया
• पार्किंग: बैरागी कैम्प
8⃣ दिल्ली-पंजाब-हरियाणा से ऋषिकेश/देहरादून जाने वाले वाहन
• नारसन → मंगलौर → अब्दुल कलाम चौक → मण्डावर → मोहण्ड → देहरादून/ऋषिकेश
*ऑटो / विक्रम डायवर्जन*
• देहरादून/ऋषिकेश की ओर से आने वाले ऑटो/विक्रम जयराम मोड़ तक ही आएंगे, आगे नहीं जाएंगे।
• ज्वालापुर/बीएचईएल की ओर से आने वाले ऑटो-विक्रम देवपुरा → शिवमूर्ति → तुलसी चौक से यू-टर्न लेकर डायवर्ट होंगे।
• ज्वालापुर की तरफ़ से जाने वाले ऑटो/विक्रम रिक्शा मायापुर फ़ायर स्टेशन सर्विस से देवपुरा चौक होते हुए रानीपुर मोड़ BHEL तथा ज्वालापुर जा सकेगें।
• ललतारा पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
पार्किंग व्यवस्था (थाने के अन्तर्गत)
थाना सिडकुल
• पैंटागन मॉल के वाहन मॉल परिसर में ही
• दबाव पर किर्वी चौक से किर्वी फैक्ट्री सर्विस लेन
कोतवाली रानीपुर
• शिवालिकनगर: CISF गेट व चिन्मय कॉलेज के सामने मैदान
कोतवाली ज्वालापुर
• रानीपुर मोड क्षेत्र भगत सिंह चौक के पास चन्देला क्लीनिक के सामने, हरिहर मंदिर के पीछे ख़ाली स्थान में
• पुराना रानीपुर मोड़: ऋषिकुल मैदान
थाना कनखल
• कृष्णानगर/देशरक्षक तिराहा: नहर पटरी के पास ख़ाली पड़े स्थान में पार्क किया जाएगा
कोतवाली नगर हरिद्वार
• वाल्मीकि चौक / पोस्ट ऑफिस तिराहा: मायादेवी पार्किंग
