*तीर्थ नगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए एक माह दस दिन से निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान*
*स्वच्छ सुंदर एवं क्लीन हरिद्वार बनाने के लिए सफाई अभियान का धरातल पर दिखने लगा है असर*
*शहर से लेकर गांव कस्बों तक एवं सड़क मार्गों में भी निरंतर की जा रही है सफाई*
*जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं सफाई अभियान की कर रहे है मॉनिटरिंग*
*मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ,सुंदर ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य*
*हरिद्वार । तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर, क्लीन जनपद बनाने के लिए सफाई अभियान का सफलता पूर्वक एक माह दस दिन से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसका असर धरातल पर दिखने लगा है, सफाई अभियान नगरीय क्षेत्र से लेकर गांव कस्बों एवं सड़क मार्गों तक सफाई अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है। जनपद हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित प्रयासरत है एवं चल रहे सफाई अभियान का स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है।
*बीएचईएल द्वारा भी चलाया जा रहा है सफाई अभियान*
नगर प्रशासक एवं संपदा अधिकारी बीएचईएल संजय पंवार द्वारा अवगत कराया गया है कि बी एच ई एल द्वारा कोतवाली रानीपुर से टिहरी विस्थापित रोड पर तथा शास्त्री मार्ग पर बी एच ई एल स्टेडियम के समीप एवं बैरियर नंबर 1 एवं पीठ मार्केट निकट टीबड़ी कॉलोनी स्थित आसपास क्षेत्र में टाउनशिप प्रशाशन विभाग द्वारा नियमित साफ सफाई कार्य किया जा रहा है।
*लोक निर्माण विभाग हरिद्वार द्वारा चलाया गया सफाई अभियान*

अधिशासी अभियंता लो नी वि दीपक वर्मा ने अवगत कराया है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा अलावलपुर पीतपुर से डेराकरल मोटर मार्ग पर झाड़ी कटान के साथ साफ सफाई का कार्य कराया गया।
*खंड विकास अधिकारियों द्वारा चलाया गया सफाई अभियान*
खंड विकास अधिकारी खानपुर ने अवगत कराया है कि खानपुर क्षेत्रांतर्गत शाहपुर, हस्तौली में साफ सफाई का कार्य करवाया गया।


खंड विकास अधिकारी रुड़की ने अवगत कराया है कि रुड़की क्षेत्रांतर्गत सड़क किनारे पड़े गोबर और कूड़े को जे सी बी, ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से हटाया गया एवं क्षेत्रांतर्गत साफा सफाई का कार्य कराया गया।
