टैक्सी मैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने लगाए धमकाने और यूनियन पर कब्जे के आरोप
हरिद्वार, 18 जनवरी। ओम श्री टैक्सी मैक्सी चंडी देवी पुल यूनियन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कश्यप ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान आरोप लगाया कि असामाजिक तत्व यूनियन की गतिविधियों को प्रभावित करने के लिए चालक मालिकों के साथ मारपीट और डराने धमकाने का काम कर रहे हैं। खुलेआम गुंडागर्दी की जा रही है। धर्मेन्द्र कश्यप ने बजरंग दल नेता नवीन तेश्वर पर भी पैसों की डिमांड और चालको मालिकों को धमकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। आरोप लगाया कि यूनियन को फर्जी तरीके से कब्जाने का प्रयास किया जा रहा हे। उन्होंने नवीन तेश्वर पर दर्ज मुकद्मों की जांच कराने की मांग भी की। धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि ओम श्री टैक्सी मैक्सी चंडी देवी पुल यूनियन के चालक और मालिक यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करते हैं। लेकिन नवीन तेश्वर यूनियन की गतिविधियों में हस्तक्षेप करता है। चालकों को परेशान करने के साथ झूठे मुकद्मे में फंसाने की धमकी भी दी जाती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रैसवार्ता में मोनू वाल्मीकि, भारत पंजवानी, सर्वेश राय, दिलशाद अंसारी, विशाल कुमार, अरविंद प्रधान, बबलू आदि भी मौजूद रहे।
