आज सुबह रानीपुर मोड़ के पास स्थित एक रिहायशी कॉलोनी में एक सांभर हिरन का बच्चा आ जाने से क्षेत्र में हलचल मच गई।
स्थानीय निवासियों द्वारा तत्काल Dial 112 पर सूचना दी गई। मामला वन विभाग से संबंधित होने के बावजूद, सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया तथा सांभर के बच्चे को सुरक्षित रूप से संभाला।
इसके उपरांत वन विभाग को सूचित किया गया, जिनकी टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर सांभर के बच्चे का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और उसे अपने साथ ले जाया गया।
पुलिस की तत्परता एवं नागरिकों की जागरूकता से एक वन्य जीव की जान सुरक्षित रह सकी।
